यहाँ शहीद अमृता देवी उद्यान स्थित गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में जनसैलाब उमड़ा। मनमोहक झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। धार्मिक उल्लास के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। शोभायात्रा जम्भेश्वर मंदिर वोढा से रवाना होकर ,पुर ,सेडिया ,अरनाय ,लियादारा होते हुए गावं के चारों ओर से होते हुए पहुंची। रास्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। जम्भेश्वर मंदिर ट्रस्ट वोढा के तत्वाधान में आयोजित होने वाली हरिकथा कल मंगलवार को शुरू हुई . एक सप्ताह चलने वाली सात दिवसी जाम्भाणी हरिकथा मंगलवार को शुरु हुई। प्रात: 11 बजे शोभायात्रा रवाना हुई।
महिलाएं व बालिकाएं सिर पर कलश लिए आगे चल रही थी। पीछे पीछे छोटे बच्चे हाथों में तख्तियां थामे हुए। भजन मंडली शानदार प्रस्तुतियां देते हुए। गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान पन्द्रह झांकियां ने मनमोह लिया। रास्ते में जगह जगह सबीर व पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा में बड़ी तादाद में वाहन शामिल हुए। शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: जम्भेश्वर मंदिर पहुंची। जहां पर सात दिवसीय हरिकथा का दीप संत गोव्रधान्रम जी के हाथों प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। हरिकथा में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। महिलाएं, पुरुष व बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
Sunday, November 8, 2009
Thursday, November 5, 2009
विराट जाम्भानी हरिकथा का आयोजन
सभी धर्मप्रेमियों को सहर्ष सूचित किया जाता है की श्री जम्भेश्वर मंदिर ट्रस्ट वोढा की ओर से
03-11-2009 से 09-11-2009 तक दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विराट जाम्भानी हरिकथा का आयोजन किया जा रहा है ओर आप सभी से विनम्र निवेदन है की आप इस शुभ अवसर पर जरूर पधारें. ओर धार्मिक पर्वचन का लाभ उठायें.
आयोजनकर्ता : - श्री जम्भेश्वर मंदिर ट्रस्ट वोढा तथा समस्त ग्रामवासी
इनके सानिध्य में : - युवा -विद्वान आचार्य विश्नोई संत
डॉक्टर श्री गोवर्धन रामजी "शिक्षा शास्त्री" व्याकरण आचार्य,
साहित्य रतन ,M.A. ,P.H.D. "गोल्ड मेडलिस्ट"
स्थल :-शहीद अमृता देवी उद्यान ,श्री जम्भेश्वर मंदिर , वोढा,सांचोर,राज.
03-11-2009 से 09-11-2009 तक दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विराट जाम्भानी हरिकथा का आयोजन किया जा रहा है ओर आप सभी से विनम्र निवेदन है की आप इस शुभ अवसर पर जरूर पधारें. ओर धार्मिक पर्वचन का लाभ उठायें.
आयोजनकर्ता : - श्री जम्भेश्वर मंदिर ट्रस्ट वोढा तथा समस्त ग्रामवासी
इनके सानिध्य में : - युवा -विद्वान आचार्य विश्नोई संत
डॉक्टर श्री गोवर्धन रामजी "शिक्षा शास्त्री" व्याकरण आचार्य,
साहित्य रतन ,M.A. ,P.H.D. "गोल्ड मेडलिस्ट"
स्थल :-शहीद अमृता देवी उद्यान ,श्री जम्भेश्वर मंदिर , वोढा,सांचोर,राज.
Subscribe to:
Posts (Atom)
Pages
Search This Blog
U LIKE THIS BLOG ?
Followers
Blog Archive
About Me

- Vishnoi Dhaka Op
- Vision- the people who sacrifice their lives to save trees and animals, for whom their vision “Protection of Life” means a holy responsibility